ब्यूरो/अबतक भारत/लखनऊ
डेमो
मोहनलालगंज में सोमवार देर रात कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट के बहाने मनी ट्रांसफर कंपनी के कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटा। इसके बाद हाथ-पैर बांधकर नहर पुलिया पास कार से फेंककर भाग निकले।
पुलिस के मुताबिक, निगोहां बाजार निवासी जयप्रकाश सोनी मनी ट्रांसफर कंपनी में कर्मचारी हैं। सोमवार वह अपने रिश्तेदार के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गोसाईगंज स्थित एक रिसॉर्ट गए थे। रात करीब 12 बजे लौटते वक्त मोहनलालगंज-गोसाईगंज मोड़ तिराहे के पास वे सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे।
उस दौरान एक सफेद कार वहां रुकी। जिसमें सवार बदमाशों ने निगोहां जाने की बात कहकर उसे कार में बिठा लिया। हाईवे पर चलती कार में जयप्रकाश से मारपीट कर सोने की चेन, अंगूठी, कपड़े, गिफ्ट पैकेट व कैश लूट लिया।
इसके बाद कनकहा रोड पर रंजीतखेड़ा नहर के पास बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर उसे पुलिया पर फेंककर बदमाश भाग निकले। करीब एक घंटे तक वह रोड पर पड़ा रहा। इसी बीच राहगीर निकले तो उसे बंधन मुक्त कराया।
पीड़ित ने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण प्रताप गोपेंद्र यादव, सीओ आलोक जायसवाल, इंस्पेक्टर रामपाल यादव ने फोर्स संग छानबीन की। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए टोल प्लॉजा व आसपास चेकिंग कराने संग फुटेज खंगाले मगर बदमाश नहीं मिले। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
No comments:
Post a Comment