ब्यूरो/अबतक भारत/लखनऊ
मौत पर रोते अरुण पाल के परिवारीजन
चार पन्ने के सुसाइड नोट पर महीना भर पहले की तारीख थी। इसमें टीचर ने बीमारी व डिप्रेशन का जिक्र किया है। तेलीबाग चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल की सफाईकर्मी शबाना मंगलवार सुबह काम पर पहुंची तो दूसरी मंजिल की गैलरी में एंगल से कसे साड़ी के फंदे से म्यूजिक टीचर अरुण पाल उर्फ बॉबी (50) का शव लटका देखा।
शबाना ने पुलिस व स्कूल प्रबंधक सुभाषचंद्र गोयल को इसकी सूचना दी। स्कूल परिसर में ही अरुण पाल के कमरे से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है।इसमें बीमारी व डिप्रेशन का जिक्र करते हुए मददगारों के प्रति आभार जताया और किसी को प्रताड़ित न करने की बात कही गई है।
सुसाइड नोट पर 9 अक्तूबर की तारीख लिखी थी। इससे सुसाइड नोट महीना भर पहले लिखे जाने का संदेह हो रहा है। स्कूल प्रबंधक सुभाषचंद्र गोयल ने बताया कि अरुण पाल तीन महीने पहले किसी चैरिटी के सिलसिले में उनके पास आए थे।
No comments:
Post a Comment