टीम डीजिटल/अबतक भारत/लखनऊ
हजार और पांच सौ का नोट बंद होने के बाद लखनऊ शहर में सुबह से ही अफरा-तफरी शुरू हो गई। कई पेट्रोल पंपों पर झगड़े की नौबत भी आ गई। वहीं कुछ पर्ची और उधार सामान लेने के मामले भी सामने आए।
वहीं कुछ लोग जब घरेलू सामान लेने पड़ोस के जनरल स्टोर पहुंचे तो उनसे पांच सौ रुपये ले तो लिए लेकिन चेंज न होने की बात कहकर बाकी रकम पर्ची पर लिख दी और अगली बार हिसाब करने को कहा।
दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी मामले सामने आए जिनमें दुकानदारों ने पांच सौ और हजार का नोट लेने के बजाय अपने परिचित ग्राहकों को उधार सामान दे दिया।
सुबह-सुबह कई लोगों ने एटीएम पर जाकर कैश निकालने की कोशिश की लेकिन कोशिश नाकाम रही। वहीं सबसे ज्यादा भीड़ और मारामारी पेट्रोल पंपों पर देखी गई।
दरअसल पांच सौ और हजार के नोट पेट्रोल पंपों पर स्वीकार किए जाने हैं। लेकिन पेट्रोल पंप वाले ये नोट तो ले रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि पूरा 500 या हजार का पेट्रोल पड़वाएं क्योंकि उनके पास भी फुटकर रुपये की कमी है।
No comments:
Post a Comment