Wednesday, 9 November 2016

लड़की का गला घोंटकर फूफा ने मार डाला

Crime|Kanpur
टीम डीजिटल/अबतक भारत/कानपुर

औरैया के खानपुर कस्बे में एक मानसिक विक्षिप्त मजदूर ने अपनी भतीजी का गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।

खानपुर निवासी जमाल अहमद की बेटी रोजी (12) अपने फूफा इकबाल के घर गई हुई थी। बुधवार सुबह इकबाल ने किसी बात को लेकर रोजी से विवाद करना शुरू कर दिया और लड़ते-लड़ते गला दबाकर उसे मार डाला। हत्या की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी इकबाल को गिरफ्तार कर लिया। इकबाल ने भी अपना जुर्म कबूल लिया है। रोजी के पिता जमाल के अनुसार इकबाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था। 

No comments:

Post a Comment