Wednesday, 9 November 2016

अगले सत्र से देश में लागू होगी नई शिक्षा नीति


देश में नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए मसौदा तैयार हो चुका है। इस पर मंथन भी चल रहा है। अगले सत्र 2017-18 से इसे लागू कर दिया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने यह घोषणा मंगलवार को यहां मांडा में आयोजित लाल बहादुर शास्त्री सेवा निकेतन के स्वर्ण जयंती समारोह में की।
केंद्रीय मंत्री ने गुणवत्तापरक शिक्षा पर जोर देते हुए ‘सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा’ का आह्वान किया। कहा कि परीक्षा पास करने का क्या मतलब, जब विषय का ज्ञान ही न हो। अब एक कानून बनाकर शिक्षा को नियमबद्ध किया जाएगा।
इस नई शिक्षा नीति को अगले सत्र से लागू किया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार होगा। छात्र खुद ही नकल से दूर भागेंगे। कोई उन्हें तीसरे माले पर चढ़कर नकल की चिट नहीं पहुंचाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और अमीर एवं गरीब साथ बैठकर शिक्षा ग्रहण करेंगे।

वह कक्षा पांच एवं आठ की बोर्ड परीक्षा के मसले पर बोले कि इसके लिए नियम प्रदेश सरकार बनाएगी। हाई स्कूल की परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली के मुद्दे पर कहा कि इस पर अभी कुछ कहना ठीक नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत निर्णय लिया जाएगा। 

वीसी के मसले पर साधी चुप्पी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो। रतन लाल हांगलू पिछले महीने से छुट्टी पर चल रहे हैं। उनको लेकर कई विवाद भी सामने आए हैं। इस मसले पर सरकार क्या कर रही है? इस सवाल को केंद्रीय मंत्री टाल गए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। 



No comments:

Post a Comment