Sunday, 13 November 2016

कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आप में शामिल



दिल्ली : निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी और पार्टी की तीन बार राष्ट्रीय कार्यकारणी की सदस्य रही पूनम आजाद आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पूनम के आप में शामिल होने के तुरंत बाद पार्टी ने कहा कि पूनम पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों में एक प्रमुख भूमिका निभाएंगी।
पूनम ने कहा कि उन्होंने आप में युवाओं के लिए एक उज्ज्वल भविष्य देखा और भाजपा छोड़ने के लिए वित्त मंत्री अरण जेटली को जिम्मेदार ठहराया। आज दिन में पूनम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
आप में पूनम का स्वागत करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि पूनम आम आदमी के अधिकारों के लिए संघर्ष की चैंपियन रही हैं और वह लोगों के मुद्दों के लिए लड़ती रही हैं।
आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि पूनम आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी।

खुशखबरी : एटीएम से 2000 की जगह मिलेंगे अब 2500 रुपये, बैंक से बदल सकेंगे 4500 रुपये



नई दिल्ली : सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रचलन से खत्म किए जाने की घोषणा के बाद देशभर में अफरा-तफरी के बीच सरकार ने नए उपायों की घोषणा करते हुए एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है। 
नई घोषणा के मुताबिक, अब एक दिन में 2000 रुपये की जगह एटीमएम से 2500 रुपये तक निकाल सकेंगे। बैंक के काउंटर से भी अब 4000 की जगह 4500 रुपये बदलवा सकते हैं। इसके अलावा बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे। पहले ये सीमा 20 हजार रुपये थी। एक दिन में सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने की बंदिश खत्म कर दी गई है यानी अगर जरूरत है तो आप एक दिन में 24 हजार रुपये रुपए भी निकलवा सकते हैं।
बीते चार दिन के लेनदेन की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय ने रविवार को ये ऐलान किया। सरकार ने कहा है कि एटीएम और बैंकों के बाहर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अब अलग लाइन लगानी होगी। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन भेजी जाएंगी।
सरकार ने बैंकों से कहा है कि वह मोबाइल वॉलेट और डेबिट, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा दें। लोगों को इन्हें तेजी से उपलब्ध करवाएं। सरकारी पेंशन पाने वाले लोगों के लिए वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट देने की आखिरी तारीख नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2017 कर दी गई है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक पहले तीन दिन में देशभर के बैंकों में करीब 21 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जिनमें तीन लाख करोड़ रुपये जमा करवाए गए और करीब 50 हज़ार करोड़ रुपये की निकासी हुई है। सरकार ने राज्य के मुख्य सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वो उन ग्रामीण इलाकों का पता लगाएं, जहां नए नोटों को जारी नहीं किया जा सका है।

ममता ने येचुरी से की बात, एकजुटता का किया आह्वान



कोलकाता : बड़े नोटों को चलन से बाहर करने के केन्द्र के कदम पर अपनी घोर प्रतिद्वंद्वी माकपा के साथ काम करने की इच्छा जताने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज इस वाम दल के महासचिव सीताराम येचुरी को फोन किया और भाजपा एवं इसकी ‘जन विरोधी नीतियों’ के खिलाफ ‘एकजुट होकर लड़ने’ का आग्रह किया।
हालांकि एक वरिष्ठ माकपा नेता ने इस कॉल को अपनी पार्टी के उन नेताओं को बचाने के लिए की गई ‘हताशा भरी कॉल’ करार दिया जो कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने बताया, ‘हां, ममता बनर्जी ने आज सीताराम येचुरी से बातचीत की और उन्हें बताया कि सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। येचुरी ने जवाब दिया कि चूंकि वह यात्रा कर रहे हैं, वह पार्टी में इस पर चर्चा करने के बाद ही इस मामले पर टिप्पणी कर सकेंगे।’ 
उन्होंने बनर्जी के फोन कॉल को ‘भ्रष्टाचार’ में लिप्त उनकी पार्टी के नेताओं को बचाने के लिए की गई एक ‘हताशा भरी कॉल’ बताया। सलीम ने कहा, ‘यह कॉल सारदा और नारदा घोटालों में कथित तौर पर लिप्त तृणमूल के नेताओं को बचाने का एक प्रयास है। तृणमूल कांग्रेस की विश्वसनीयता क्या है? वे कैसे कालाधन के खिलाफ लड़ने की बात कर सकते हैं जब खुद उनकी (ममता) पार्टी के नेता ही सारदा घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जो लोग पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के जरिये अपनी पार्टी चला रहे हैं, उन्हें कालाधन के बारे में बहुत अधिक बात नहीं करनी चाहिए।’

पुराने नोट बंद होने से मुलायम और माया के चेहरे का नूर गया : शाह



कन्नौज (उ.प्र.) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि 500 और 1000 रूपये के नोट बंद होने से दोनों के चेहरे का नूर चला गया है।
परिवर्तन यात्रा के तहत शाह ने यहां एक रैली में कहा, ‘मोदी जी ने पुराने बड़े नोट बंद किये। एक ही कलम के झटके से कालाबाजारी करने वालों के लाखों करोड़ रूपये को रद्दी बनाकर छोड़ दिया। पैसा गरीब आदमी का नहीं बल्कि कालाबाजारियों का गया। मुलायम और मायावती के चेहरे का नूर भी गया।’ उन्होंने कहा कि इस फैसले से परेशानी उन्हें हो रही है, जिनका काला धन समाप्त हो गया है। मोदी के एक ही फैसले से देश के सारे आतंकवादी निर्धन हो गये। हथियार के कारोबारी और मादक पदार्थ बेचने वाले पाकिस्तानी एजेंटों के पास एक रूपया भी नहीं बचा है।
शाह ने कहा कि नकली नोट का कारोबार करने वालों के हौसले पस्त हो गये हैं। कुछ लोगों को लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। उसकी संवेदना हमें है। लंबे समय के लिए काले धन से मुक्ति के लिए एक दो दिन लाइन में लगना पड़ सकता है लेकिन पांच दिन के बाद अच्छा ही अच्छा होने वाला है।  शाह ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के जरिए जो परिवर्तन भाजपा चाहती है, वह मुख्यमंत्री, सत्ता या विधायक को परिवर्तित करने के लिए नहीं है बल्कि हम उत्तर प्रदेश में जमीनी परिवर्तन चाहते हैं। 15 साल में सपा और बसपा का क्रम चला। उत्तर प्रदेश को दोनों ही पार्टियों ने सबसे पिछड़ा राज्य बनाया। 
उन्होंने कहा कि भाजपा युवाओं की स्थिति में परिवर्तन चाहती है। राज्य के युवा को अपनी पत्नी बच्चों और माता पिता के साथ रहकर प्रदेश में ही रोजगार मिलना चाहिए। हम ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना चाहते हैं, जहां दुनिया भर से निवेश आये, उद्योग धंधे लगें और यहां के युवा को यहीं रोजगार मिले। शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि उर्वरा है लेकिन यहां का किसान बदहाल है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए बहुत काम किया लेकिन उत्तर प्रदेश के किसान को उसका फायदा नहीं मिला। मोदी जी जो धन दिल्ली से भेजते हैं, लखनऊ में चाचा-भतीजे (शिवपाल और अखिलेश) की टोली पूरा का पूरा खा जाती है। शाह ने कहा कि सपा और बसपा प्रदेश का विकास नहीं कर सकतीं। जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां हमने दिखा दिया है कि विकास कैसे होता है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश का विकास होगा। मोदी ने प्रदेश के विकास के लिए बहुत से काम किये। हर साल एक लाख करोड़ ज्यादा दिया है। इस तरह ढाई साल में ढाई लाख करोड़ रूपये ज्यादा मिले। मैं अखिलेश से कहता हूं कि जनता को ढाई साल का हिसाब दें। शाह ने कहा कि सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया है। लाखों लोगों पर फर्जी मुकदमे किये। लाखों गरीबों की जमीन सपा के गुंडे हथिया कर बैठे हैं। एक बार भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ ले ले तो एक सप्ताह में सपा के गुंडे दिखाई नहीं देंगे। सारी जमीन छोड़कर उत्तर प्रदेश से भागने पर मजबूर हो जाएंगे। 
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा, ‘कुछ दिन पहले अखिलेश कहते थे कि हमारी पार्टी में अफजल की पार्टी का विलय नहीं होगा अगर हुआ तो मैं मुख्यमंत्री नहीं रहूंगा। चाचा (शिवपाल) ने विलय किया है। अखिलेश आप फिर भी मुख्यमंत्री पद पर बने हो। अतीक का क्या करोगे? अफजाल, मुख्तार और आजम किस किस को निकालोगे। पूरी पार्टी (सपा) समाप्त हो जाएगी।’ शाह ने कहा कि बहन जी (मायावती) कहती हैं कि बसपा आएगी तो गुंडागर्दी नहीं रहेगी। वहां पर भी नसीमुददीन सिद्दीकी है। एक ओर खाई एक ओर कुआं। दूसरी ओर भाजपा में एक भी गुंडे की जगह नहीं है।’ 
तीन तलाक के मुद्दे पर शाह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र से इस मुद्दे पर सवाल किया तो सरकार ने जवाब दिया कि तीन तलाक हटना चाहिए। मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए। मैं उत्तर प्रदेश की मातृशक्ति को कहना चाहता हूं कि इन चुनावों को महिलाओं के स्वाभिमान का चुनाव बनाइये। जो पार्टियां महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा नहीं कर सकतीं, उन्हें उत्तर प्रदेश में शासन का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को फसल बीमा का फायदा नहीं मिला क्योंकि बीमा का प्रीमियम ही चाचा भतीजे के झगड़े में अटक गया। सपा सरकार निकम्मी है। जब तक सपा बसपा सरकार है, उत्तर प्रदेश का विकास नहीं हो सकता और देश का विकास भी नहीं हो सकता। शाह ने खनन घोटाले और भ्रष्टाचार की भी चर्चा की।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि ‘राहुल बाबा’ चार करोड़ रूपये की गाड़ी लेकर चार हजार रूपये बैंक से निकालने गये। नाटक बंद करो राहुल बाबा। तीन पीढ़ी तक आपकी सरकार ने देश में शासन किया। आपके शासन में 12 लाख करोड़ रूपये के घोटाले हुए। केन्द्र में तब सपा और बसपा के समर्थन से आपकी संप्रग सरकार चलती थी। राहुल की ‘खून की दलाली’ वाली टिप्पणी पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल जवानों की वीरता और बहादुरी तथा देश के जवानों के बलिदान का अपमान करना बंद करें। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि पाकिस्तान की ओर से गोली चलती है तो उसका जवाब हम गोले से देते हैं। जो सीमाओं से खिलवाड़ करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए दिमाग में कई और प्रोजेक्ट, नतीजे भुगतने को तैयार: पीएम मोदी



पणजी: काले धन पर रोक लगाने के लिए बड़े नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) कहा कि देश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए उनके दिमाग में ‘कई परियोजनाएं’ हैं और वह नतीजे भुगतने को तैयार हैं क्योंकि ऐसी ताकतें उनके खिलाफ हैं जिनकी 70 साल की लूट संकट में पड़ गयी है।
मोदी ने गोवा में मोपा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का शिलान्यास और इलेक्ट्रॉनिक सिटी परियोजना पर कार्य का शुभारंभ करने के बाद संबोधित करते हुए कहा, ‘यह अंत नहीं है। मेरे दिमाग में भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए और भी परियोजनाएं हैं। मेरे साथ सहयोग कीजिए और 50 दिन तक मेरी मदद कीजिए और मैं आपको ऐसा भारत दूंगा जैसा आप चाहते हैं।’ 
उन्होंने कहा, ‘हम ‘बेनामी संपत्ति’ के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। यह भ्रष्टाचार और कालेधन को समाप्त करने के लिए बड़ा कदम है। अगर भारत में कोई धन लूटा गया है और देश से बाहर जा चुका है तो हमारा कर्तव्य उसके बारे में पता लगाने का है।’ मोदी अपने संबोधन के दौरान कुछ समय के लिए भावुक भी दिखाई दिये। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि कुछ ताकतें मेरे खिलाफ हैं, जो मुझे जीने नहीं देना चाहतीं, वे मुझे बर्बाद कर सकती हैं क्योंकि उनकी 70 साल की लूट संकट में है, लेकिन मैं तैयार हूं।’ उन्होंने कहा कि लोगों ने 2014 में भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया था।
उन्होंने कहा, ‘मैं वही कर रहा हूं जो इस देश की जनता मुझसे करने के लिए कह रही थी और मेरी कैबिनेट की पहली बैठक से ही यह बहुत स्पष्ट हो गया, जब मैंने काले धन पर एसआईटी बनाई थी।’ पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने इसकी अनदेखी की। हमने भ्रष्टाचार को हराने में ईमानदार नागरिकों की मदद के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया।
विपक्षी यूपीए पर सीधा निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘कोयला घोटाले, 2जी घोटाले और अन्य घोटालों में शामिल लोगों को अब 4000 रुपये बदलने के लिए कतारों में खड़ा रहना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘यह संकट केवल 50 दिन का है। एक बार स्वच्छता हो जाएगी तो एक मच्छर भी नहीं उड़ सकता। यह 70 साल पुराना रोग है और मुझे इसे 17 महीने में खत्म करना है। मुझे आजादी के बाद से चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करना है। अगर मुझे इसके लिए एक लाख नौजवानों की भर्ती करनी पड़ी तो मैं वो भी करंगा।’ 
500 और 1000 रपये के नोटों को चलन से बाहर करने के फैसले पर विपक्षी दलों की आलोचनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘उन्होंने सोचा कि अगर वे मेरे बाल खींचेंगे तो मैं कुछ नहीं करंगा। लेकिन आप मुझे जिंदा भी जला दें तो भी मैं नहीं डरने वाला।’ इस फैसले के लिए किये गये प्रयासों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने 10 महीने पहले एक गुप्त अभियान शुरू किया था और एक छोटी टीम बनाई थी।’ उन्होंने कहा कि जाहिर है कि यह उस तरह नहीं है जिस तरह रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। हमें नयी मुद्रा के नोट छापने होंगे और दूसरे कदम उठाने होंगे।
जनता से 30 दिसंबर तक 50 दिन के लिए साथ देने की अपील करते हुए मोदी ने कहा, ‘अगर आपको मेरी मंशा में कुछ भी खोट नजर आता हो या मेरी कार्रवाइयों में कुछ गलत नजर आता है तो मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर चढ़ा दें। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपको ऐसा भारत दूंगा जो आप चाहते हैं। अगर किसी को दिक्कत होती है तो मुझे पीड़ा होती है। मैं उनकी समस्या को समझता हूं लेकिन यह केवल 50 दिन के लिए है और 50 दिन के बाद हम सफाई में सफल होंगे।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लाख भ्रष्ट लोगों को छोड़कर पूरी आबादी इस कदम को सफल बनाने के के लिए काम कर रही है। आठ नवंबर की रात जब उन्होंने 500, 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले की घोषणा की थी तो करोड़ों लोग शांति से सोये, लेकिन कुछ लाख लोग (भ्रष्ट) नींद की गोली खरीदने वाले हैं क्योंकि उनकी नींद उड़ गयी है। उन्होंने कहा, ‘आपको जानकर हैरानी होगी कि कई सांसदों ने मुझसे कहा कि किसी भी ज्वेलरी की खरीद के लिए पैन को अनिवार्य नहीं बनाया जाए।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज ऐसे लोग भी अपनी विधवा मां के खाते में ढाई लाख रुपये जमा कर रहे हैं, जिन्होंने कभी उनका ध्यान नहीं रखा।’ मोदी ने कहा, ‘मैंने ईमानदार लोगों के समर्थन की अपेक्षा के साथ यह लड़ाई शुरू की थी और मुझे उनकी शक्ति में पूरा भरोसा है। सभी कह रहे हैं कि उन्हें समस्या आ रही है लेकिन वे खुश हैं कि इससे देश को फायदा होगा।’ कतारों में खड़े लोगों की मदद के लिए काम कर रहे बैंक कर्मचारियों और युवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने यह बात कही।
देश में नमक की कमी की अफवाह पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा वो कर रहे हैं जिनका काला धन बेकार हो रहा है।’ गोवा के मोपा में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का उद्घाटन और इलेक्ट्रॉनिक सिटी परियोजना पर कार्य का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री ने कई साल के बाद राज्य में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए पर्रिकर की तारीफ की जो राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थिरता से विकास आया है, राज्य को फायदा हो रहा है। उन्होंने इन खबरों का भी उल्लेख किया कि गोवा छोटे राज्यों में नंबर एक बनकर उभरा है। यह गोवा की जनता के प्रयासों की वजह से है।
मोदी ने कहा कि उन्हें इन परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए खुशी हो रही है जिसका वादा तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे से 50 लाख से ज्यादा लोग गोवा में आएंगे, जिससे न केवल पर्यटन बढ़ेगा बल्कि रोजगार बढ़ेगा और यहां अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन सिटी केवल एक परियोजना नहीं है। यह गोवा को भारत की प्रगति के शक्तिगृह में बदलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे सत्ता में आते ही देश के बाहर रखे काले धन की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल का गठन किया गया था। पिछली सरकारों ने इसकी अनदेखी की। क्या मैंने कुछ छिपाया?’ उन्होंने कहा, ‘हमने कर छूट योजना के तहत 67,000 करोड़ रुपये एकत्रित किये। पिछले दो सालों में छापों, सर्वे और घोषणाओं के माध्यम से सरकार ने अपने राजकोष में 1,25,00 करोड़ रुपये एकत्रित किये थे।’ मोदी ने वित्तीय समावेश के लिए जन धन योजना का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं देश की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए दवाओं की छोटी छोटी खुराक देता रहा।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ। मैंने देश के लिए अपना गांव छोड़ा, परिवार छोड़ा।’ मोदी ने अपने भाषण में कहा कि सरकार देशभर में ‘बेनामी’ संपत्तियों पर कार्रवाई करेगी।
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे हैं जिन्हें दूसरों के नाम पर खरीदा जाता है। यह देश की संपत्ति है। मेरी सरकार का मानना है कि गरीबों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है और मैं इसे करंगा।’ उन्होंने कहा, ‘जब आम लोगों को कठिनाइयां आ रहीं है तो मुझे भी इस पर पीड़ा होती है। कृपया इस फैसले को मेरा अहंकार नहीं मानें। मैं समस्याओं को समझता हूं जो देशवासियों के सामने आ रहीं हैं लेकिन यह असुविधा और परेशानी केवल 30 दिसंबर तक की है। सफाई पूरी होने के बाद एक मच्छर भी नहीं उड़ पाएगा।’ मोदी ने कहा, ‘काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में मेरे साथ गरीबों की दुआ और मांओं का आशीर्वाद है जो इसकी सफलता की संचालन शक्ति बन गयी है। मैं आजादी के बाद से भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करंगा। अगर मुझे इस काम के लिए एक लाख नौजवानों की भर्ती करनी पड़ी तो मैं इसे करंगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने कानून बनाकर ज्वेलरों के लिए दो लाख से ज्यादा का सोना बेचने पर पैन कार्ड मांगने के नियम को जरूरी बनाया था तो आधे से ज्यादा सांसदों ने मुझसे संपर्क कर इसमें राहत की मांग की। उन्होंने कहा, ‘कुछ ने तो मुझे लिखित में भी यह बात कह डाली। जिस दिन मैं पत्रों को सार्वजनिक कर दूंगा, वे अपने अपने क्षेत्रों में जाने लायक नहीं रहेंगे।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि आभूषणों पर उत्पाद शुल्क लगाने का फैसला किया गया तो हमें बहुत विरोध का सामना करना पड़ा जिसके बाद सरकार को इसके परिणामों का अध्ययन करने के लिए विशेषज्ञ समिति बनानी पड़ी।
मोदी ने कहा, ‘आशंका जताई गयी थी कि आयकर विभाग ज्वेलरों का उत्पीड़न करेगा। मैंने उन्हें पूरा विश्वास दिलाया कि कोई आयकर अधिकारी आपको परेशान नहीं करेगा। अगर कोई करता है तो उससे बातचीत रिकॉर्ड कर लें और मुझे दें। हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’ बड़े नोटों को बंद करने के फैसले पर जनता की प्रतिक्रिया पर प्रसन्नता जताते हुए मोदी ने कहा कि लोगों को बैंकों के बाहर लंबी कतारों में खड़ा रहना होगा। हमें थोड़ी परेशानी होगी लेकिन देश को फायदा हो रहा है। मोदी ने जनता से यह अपील भी की कि छिपा हुआ धन बैंकों में जमा करे और जरूरी हो तो जुर्माना अदा करके मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने कहा, ‘अगर कुछ लोगों को अब भी लगता है कि वे इंतजार कर सकते हैं तो वे मुझे नहीं जानते।

नोटबंदी पर बोलते हुए भावुक हुए पीएम मोदी, कहा- 'मैंने घर-परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा'


पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) गोवा में मोपा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। उसके बाद उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कालेधन पर कहा, आठ तारीख रात आठ बजे देश के करोड़ों लोग सुख चैन की नींद सो गए। लाखों लोग नींद की गोलियां खरीदने गए। उस रात भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए अहम कदम उठाया। 
उन्होंने कहा, पुरानी सरकारों से मेरी तुलना न करते तो अच्छा होता। देश ने मुझे काले धन के खिलाफ काम करने के लिए कहा था। देश ने वोट भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया था। काले धन पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी बनाई। जो पहले वाली सरकारें टालती थी  वो हमने किया। मैंने कुछ नहीं छिपाया, देश को अंधेरे में नहीं रखा। देश को कभी धोखे में नहीं रखा। देश के सामने हमने खुलकर बात की। कालेधन के खिलाफ अमेरिका जैसे देशों का समर्थन मिला। बेनामी संपत्ति पर कानून तौर पर हमला किया। 2 लाख से ज्यादा का सोना खरीदने पर पैन जरूरी किया। 70 साल की बीमारी 17 महीने में मिटानी है। कुछ सांसदों ने मुझे सोना खरीद पर पैन नंबर के नियम के खिलाफ लिखा था। ज्वैलरी पर एक्साइज ड्यूटी लगाई तो मुझ पर दवाब था। मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। भाषण के दौरान भावुक हुए पीएम। उन्होंने कहा, मैंने घर-परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है। कुछ लोगों को मजबूरी में बेईमानी करनी पड़ती है। बेईमानी करने वालों को सुधरने का वक्त दिया। 67 हजार करोड़ रुपये जुर्माना समेत जमा कराए गए। आज मैं दो साल के काम का हिसाब गोवा की धरती से दे रहा हूं। जन-धन बैंक अकाउंट का फायदा अब समझेंगे लोग। धीरे-धीरे देश की आर्थिक तबीयत सुधरने की दवा दी। जन-धन स्कीम आया तो लोगों ने मजाक उड़ाया। गरीबों ने जन-धन अकाउंट में 45 हजार करोड़ जमा कराये। हमनें बहुत बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की। 
8 तारीख 8 बजे रात बड़ा कदम उठाया। 4 दिन से हजारों लोग पैसे के लिए कतार में हैं। बैंक के सभी कर्मचारियों का अभिनंदन करता हूं, उन्होंने एक हफ्ते में एक साल से ज्यादा काम किया। मैं बैंक के कर्मचारियों को सलाम करता हूं। बैंके के रिटायर कर्मचारी भी देश की सेवा कर रहे हैं। कतार में खड़े लोगों की मदद करने वाले युवाओं का अभिनंदन करता हूं। सफलता की वजह मेरा फैसला नहीं, सवा सौ करोड़ देशवासी है।  जिस दिन वोट डालते हैं उस दिन भी मुसिबत आती है। मैंने देश से सिर्फ 50 दिन मांगे हैं। मेरा इरादा गलत हो तो जो मर्जी हो मुझे सजा दें। नौजवानों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। किसी को तकलीफ होती है तो पीड़ा मुझे भी होती है। आपने जैसा हिंदुस्तान चाहा वैसा हिंदुस्तान देने का वादा है। बुराइयों को पास से देखा है। यह कष्ट सिर्फ 50 दिनों के लिए है। देशवासियों की तकलीफ और मुसिबत समझता हूं। सफाई हो जाए तो छोटे मच्छर भी नजर नहीं आते। ईमानदार लोगों के भरोसे लड़ाई शुरू की है। गंगा में जो चवन्नी नहीं डालते थे वो नोट बहा रहे हैं। मां के बैंक खाते में रुपये जमा करा रहे हैं बेटे-बहू। देश में 2जी घोटाला, कोयला घोटाला हुआ। घोटाले करने वाले 4000 रुपये के लिए लाइन में खड़े हैं। आम जनता को मेरे फैसले से कोई तकलीफ नहीं होगी। नमक महंगा होने की अफवाह फैलाई गई। ईमानदार को कोई तलीफ नहीं है। जिसका काला धन लुटा, वो परेशान हैं।

Saturday, 12 November 2016

राहुल ने पार्टी के सदस्यों से बैंक-एटीएम कतार में खड़े लोगों की मदद करने को कहा


नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी सदस्यों से बाहर निकलने और अपनी नकदी को बदलवाने या निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़े आम लोगों की मदद करने की अपील की ।
केंद्र सरकार द्वारा 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों का चलन बंद किए जाने के बाद लोग अपने पास के ऐसे नोटों को बदलवाने और अपने लिए नए नोट निकलवाने की खातिर बैंकों और एटीएम के बाहर सुबह से ही बड़ी संख्या में एकत्र हो जाते हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे हर मुमकिन तरीके से बैंकों के बाहर कतारों में खड़े लोगों की मदद करें।’ उन्होंने कहा कि कमजोर और वंचित लोगों को हमारे सहयोग की जरूरत है।
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने वीडियो संदेश में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से और युवाओं से आम लोगों खासकर गरीबों और बुजुर्गों की मदद करने के लिए निकलने को कहा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी ने अपने संदेश में कहा, ‘देश के लोगों के लिए यह मुश्किल घड़ी है क्योंकि पूरा देश बैकों के बाहर कतारों में खड़ा है। यह मुश्किल वक्त है और उन्हें हमारे सहयोग की जरूरत है।’ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बिना तैयारी’ के सरकार ने आम आदमी को बदहाली की ओर धकेल दिया।
उन्होंने कहा, ‘योजना नोट को बंद करने की नहीं है। यह पुराने नोट के बदले नये नोट की है। बिना तैयारी के सरकार ने आम आदमी को बदहाली और हताशा की ओर धकेल दिया है।’