Sunday, 13 November 2016

खुशखबरी : एटीएम से 2000 की जगह मिलेंगे अब 2500 रुपये, बैंक से बदल सकेंगे 4500 रुपये



नई दिल्ली : सरकार के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रचलन से खत्म किए जाने की घोषणा के बाद देशभर में अफरा-तफरी के बीच सरकार ने नए उपायों की घोषणा करते हुए एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ा दी गई है। 
नई घोषणा के मुताबिक, अब एक दिन में 2000 रुपये की जगह एटीमएम से 2500 रुपये तक निकाल सकेंगे। बैंक के काउंटर से भी अब 4000 की जगह 4500 रुपये बदलवा सकते हैं। इसके अलावा बैंक से एक हफ्ते में 24 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे। पहले ये सीमा 20 हजार रुपये थी। एक दिन में सिर्फ 10 हजार रुपये निकालने की बंदिश खत्म कर दी गई है यानी अगर जरूरत है तो आप एक दिन में 24 हजार रुपये रुपए भी निकलवा सकते हैं।
बीते चार दिन के लेनदेन की समीक्षा के बाद वित्त मंत्रालय ने रविवार को ये ऐलान किया। सरकार ने कहा है कि एटीएम और बैंकों के बाहर दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए अब अलग लाइन लगानी होगी। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में मोबाइल बैंकिंग वैन भेजी जाएंगी।
सरकार ने बैंकों से कहा है कि वह मोबाइल वॉलेट और डेबिट, क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल को बढ़ावा दें। लोगों को इन्हें तेजी से उपलब्ध करवाएं। सरकारी पेंशन पाने वाले लोगों के लिए वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट देने की आखिरी तारीख नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2017 कर दी गई है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक पहले तीन दिन में देशभर के बैंकों में करीब 21 करोड़ ट्रांजैक्शन हुए, जिनमें तीन लाख करोड़ रुपये जमा करवाए गए और करीब 50 हज़ार करोड़ रुपये की निकासी हुई है। सरकार ने राज्य के मुख्य सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वो उन ग्रामीण इलाकों का पता लगाएं, जहां नए नोटों को जारी नहीं किया जा सका है।

No comments:

Post a Comment